samastipur : सौहार्द के साथ मनाएं व ईद व नवरात्र का त्योहार

थानाध्यक्ष ने कहा कि चैत्र नवरात्र और रामनवमी का आयोजन करने वाले पूजा कमेटी पर्याप्त संख्या में वोलेंटियर की तैयारी करें.

By RANJEET THAKUR | March 27, 2025 11:16 PM
an image

समस्तीपुर. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद की अध्यक्षता में गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी सुप्रभात कुमार और थानाध्यक्ष ने स्थानीय जनप्रतिनिधि, पूजा कमेटी के सदस्य व गणमान्य लोगों के साथ क्षेत्र में

चैत्र नवरात्र, रामनवमी और ईद का त्योहार क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर विचार विमर्श किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सुप्रभात कुमार ने पूजा कमेटी के सदस्यों को सरकार के गाइड लाइन की जानकारी दी. स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की. थानाध्यक्ष ने कहा कि चैत्र नवरात्र और रामनवमी का आयोजन करने वाले पूजा कमेटी पर्याप्त संख्या में वोलेंटियर की तैयारी करें. जिला प्रशासन के द्वारा तय रुट के हिसाब से निर्धारित स्थलों पर ही प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा. डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. पूजा पंडाल के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. पूजा पंडाल में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए बैरिकैरिंग रहेगी. पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा और अग्निशमन यंत्र आवश्यक है. थानाध्यक्ष ने कहा नवरात्र, रामनवमी और ईद का त्योहार आपसी भाईचारा और समाजिक सौहार्द का प्रतिक है. इसलिए, शांतिपूर्ण तरीके से एक दूसरे के साथ मिलकर त्योहार मनाएं. क्षेत्र में शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. सार्वजनिक स्थल और चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की निगरानी है. फेसबुक, इंस्टाग्राम या वाट्सऐप जैसे इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो, अफवाह या गलत सूचना प्रसारित करने वालों पर भी कार्रवाई की होगी. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि, पूजा कमेटी के सदस्य और गणमान्य लोगों ने पुलिस प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. मौके उप प्रमुख राजेश सिंह, वार्ड पार्षद रामबदन राय, अनिल गुप्ता, शिवशंभू कुमार समेत दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version