Samastipur News:उद्घाटन का बाट जोह रहा चकसिकंदर एपीएचसी

प्रखंड के चकसिकंदर पंचायत में बने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र को गत 3 सालों से उद्घाटन का इंतजार है.

By ABHAY KUMAR | July 26, 2025 6:45 PM
an image

Samastipur News:मोरवा : प्रखंड के चकसिकंदर पंचायत में बने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र को गत 3 सालों से उद्घाटन का इंतजार है. स्वास्थ्य के नाम पर लोगों की सेवा प्रदान करने के लिए बनाया गया यह संस्थान अब खुद बीमार होने के कगार पर पहुंच रहा है. क्योंकि इसी जगह पर करीब 25 सालों तक जर्जर स्वास्थ्य केंद्र को हटाकर तत्कालीन विधायक विद्यासागर सिंह निषाद की अनुशंसा पर एक करोड़ से अधिक की लागत से अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का निर्माण कराया गया है. निर्माण कार्य पूर्ण होने के तीन वर्ष बाद भी इस भवन का उद्घाटन अभी तक नहीं हो पाया है. अब धीरे-धीरे यह भवन भी जर्जर होते जा रहा है. बताया जाता है कि इस अस्पताल के चालू होने से मोरवा और पातेपुर प्रखंड के दर्जनों पंचायत के एक लाख से अधिक की आबादी को स्वास्थ्य सुविधा मिल सकती है. विधायक रणविजय साहू ने विधानसभा के पटल पर इसे अविलम्ब चालू कराने की मांग की थी लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. इस बाबत राजद नेता संतोष यादव ने विधानसभा चुनाव से पूर्व इस अस्पताल में समुचित सुविधा मुहैया कराते हुए जनता को समर्पित करने की मांग स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री से की है ताकि जनता को स्वास्थ्य सुविधा के लिए अन्यत्र भटकना न पड़े.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version