समस्तीपुर : आइसा जिला कमेटी के बैनर तले शहर के माल गोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर की 28 वीं पुण्यतिथि संकल्प सभा के रूप में मनायी गयी. उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई. अध्यक्षता आइसा जिला सचिव सुनील कुमार सिंह ने की. संचालन जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने किया. भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि चंद्रशेखर सिर्फ एक छात्र नेता ही नहीं, बल्कि क्रांतिकारी चेतना और संघर्ष का प्रतीक हैं. छात्र संगठन आइसा से जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष के रूप में रहे. उन्होंने शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय के मुद्दों को मुखरता से उठाया. आइसा अरवाईए जिला प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि चंदू का संघर्ष हमें याद दिलाता है कि क्रांति का रास्ता कभी आसान नहीं होता. उनकी शहादत हमें प्रेरित करती है कि हम अन्याय के खिलाफ खड़े हों. आइसा जिला सचिव सुनील कुमार सिंह ने कहा कि शहीद चंद्रशेखर अपने जीवन काल में छात्रों के प्रिय नेता थे. नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में आज भी याद किये जाते है. सभा को आइसा जिला सह सचिव संजीव कुमार, उदय कुमार, विवेक कुमार, सोनू कुमार, पप्पू कुमार, माले जिला स्थाई कमेटी सदस्य ललन कुमार, राज कुमार चौधरी, प्रखंड सचिव अनिल कुमार चौधरी, जितेंद्र कुमार, आरती कुमारी आदि ने भी सम्बोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें