उजियारपुर. प्रखंड के बैकुंठपुर ब्रहण्डा पंचायत के जट्टाडीह चौक निवासी इंजीनियरिंग के छात्र पंकज कुमार साह की जमुई में गुरुवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. लोगों की भीड़ मृतक के घर पर जुट गई. मृत रविशंकर साह के पुत्र पंकज कुमार साह बताया गया है. होनहार पुत्र की मौत की खबर मिलते ही परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. घर के तीन भाई-बहन में बड़े पुत्र का सड़क दुर्घटना में मौत होना परिवार के लिए दुखद बन गया. पिता को अरमान था कि पुत्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर घर का नाम रौशन करेगा. लेकिन नियति को यह मंजूर नहीं था. बता दें कि मृतक के दादा की जट्टाडीह चौक पर दुकान है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व छात्र पंकज इंजीनियरिंग की परीक्षा देने जमुई गया था. गुरुवार की अहले सुबह घर आने के लिए ऑटो से रेलवे स्टेशन जा रहा था. इसी बीच ऑटो व ट्रक की टक्कर हो गयी. इसमें ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य जख्मी हो गये. मुखिया पति अरुण कुमार, वार्ड सदस्य मो. अहमद, भाजपा मंडल अध्यक्ष अविनाश झा ने संवेदना व्यक्त की है.
संबंधित खबर
और खबरें