Samastipur News:रामचरित मानस के श्रवण व पाठ से होता है चरित्र निर्माण : राघवाचार्य

रामचरित मानस का पाठ व श्रवण दोनों मनुष्य के लिए हितकरी है. इससे व्यक्ति का चरित्र निर्माण होता है. भगवान श्रीराम के चरित्र की छाप व्यक्ति पड़ पड़ता है.

By PREM KUMAR | April 18, 2025 11:18 PM
an image

Samastipur News:खानपुर : रामचरित मानस का पाठ व श्रवण दोनों मनुष्य के लिए हितकरी है. इससे व्यक्ति का चरित्र निर्माण होता है. भगवान श्रीराम के चरित्र की छाप व्यक्ति पड़ पड़ता है. यह बातें अयोध्या से आये कथावाचक जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य ने कही. वे शुक्रवार को बसंतपुर में आयाेजित श्री रामचरित मानस महायज्ञ में कथावाचन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में मर्यादा पुरुषोत्तम के चरित्र का निर्माण होता है. उनका संपूर्ण जीवन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. भगवान श्रीराम का जीवन हमें धर्म, मर्यादा और आदर्शों का पालन करना सिखाता है. रामकथा के श्रवण से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा व शांति की प्राप्ति होती है. इससे पूर्व महायज्ञ में भारत सरकार के केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर, बिहार सरकार के सूचना एवं जन संपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, भाजपा के बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, रोसड़ा विधायक बीरेंद्र कुमार पासवान, समस्तीपुर से विधान पार्ष डा तरुण कुमार, मधुबनी के विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, समस्तीपुर मेयर अनीता राम, गुजरात सरकार के पूर्व गृह मंत्री सह भाजपा उपाध्यक्ष गोवर्धन झड़पिया, गुजरात प्रदेश भाजपा के आइटी सेल अध्यक्ष अतुल मिश्रा, भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, मुख्य यजमान शिवशंकर झा, उनकी धर्मपत्नी रूबी झा व पुत्र प्रियांश झा ने राम दरबार में आरती की. मुख्य आयोजक शिवशंकर झा ने बताया कि जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य महाराज 26 अप्रैल तक रामकथा का वाचन करेंगे. संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता शशिकांत झा चुनचुन ने किया. मौके पर अखिल भारतीय रामचरित मानस प्रचार प्रसार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण मिश्रा सत्य, मुनाई बाबू, बालेश्वर राय, शोभन पैक्स अध्यक्ष मुक्ति नारायण झा, पूर्व पैक्स अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार झा, डॉ. मनीष कुमार, उप मुखिया अवनीश कुमार झा, पूर्व मुखिया शिवशंकर चौधरी निषाद, प्रो. पीके झा प्रेम आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version