Railway news from Samastipur:समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर चला टिकट चेकिंग अभियान

समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, सहरसा, बनमनखी, जयनगर, रक्सौल, पूर्णियां कोर्ट, सरायगढ़ एवं सुपौल स्टेशनों पर मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया.

By PREM KUMAR | April 30, 2025 11:23 PM

Railway news from Samastipur:समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, सहरसा, बनमनखी, जयनगर, रक्सौल, पूर्णियां कोर्ट, सरायगढ़ एवं सुपौल स्टेशनों पर मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस मेगा टिकट जांच अभियान के दौरान कुल 3997 मामलों से 31.63 लाख राजस्व की प्राप्ति हुई. इस अभियान में 230 टीटीई एवं अधिकारियों की टीम शामिल थी. इसी क्रम मे यात्रियों को उचित टिकट लेकर यात्रा करने के उद्देश्य से विशेष लालगाड़ी से समस्तीपुर -खगड़िया रेलखंड पर रुसेरा घाट एवं हसनपुर रोड स्टेशन पर भी टिकट चेकिंग की गयी.

समाज को सशक्त बना रही हैं जीविका दीदियां

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के सिवैसिंहपुर एवं कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत में बुधवार को जीविका की ओर से महिला संवाद का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक नीरज कुमार सिंहा ने कहा कि जीविका दीदियों ने सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त कर महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रही है. जीविका दीदियों के स्वावलंबन की ओर अग्रसर होने से विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है. जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि आज कई क्षेत्र में जीविका दीदियां सरकारी सहायता से न सिर्फ अपने आप को वित्तीय रूप से मजबूत किया है बल्कि विकास की संवाहक बनी है. इस दौरान जीविका दीदियों को बिहार सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही एलइडी वाहन के माध्यम से दर्जनों महिलाओं को लाभ प्राप्त करने के तौर तरीके बताये गये. इस मौके पर बीपीएम विजय कुमार मधुकर, प्रियंका कुमारी, लेखापाल अजय कुमार, संध्या कुमारी, अंजनी कुमारी, गुड्डू कुमार, शम्मी कुमारी, अवधेश कुमार राय, नीलम देवी, निर्मला कुमारी, पूजा देवी, संगीता देवी, रंजू देवी, चंदा देवी, शर्मिला कुमारी, प्रमिला देवी, शीला देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article