Education news from Samastipur:बाल सांसद का हुआ चयन, अमन बनें पीएम

उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलवारा में बाल सांसद का चयन किया गया.

By Ankur kumar | May 31, 2025 7:14 PM
an image

Education news from Samastipur:शिवाजीनगर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलवारा में बाल सांसद का चयन किया गया. पूर्व बीआरपी सह एचएम बाल मुकुंद सिंह की देखरेख प्रधानमंत्री पद पर छात्र अमन कुमार, उप प्रधानमंत्री शाकिब कुमार,सहायक उप प्रधानमंत्री सलोनी कुमार, स्वास्थ्य मंत्री अंजना कुमारी, सोमाली कुमारी, उप स्वास्थ्य मंत्री प्रियांशु कुमार, संध्या कुमारी, सफाई मंत्री मनखुश कुमार, उप सफाई मंत्री अभिलाषा कुमारी, शिक्षा मंत्री धीरज कुमार, पर्यावरण मंत्री अंकुश कुमार, नेहा कुमारी, कानून मंत्री विकेश कुमार उप कानून मंत्री लक्ष्मी दत्त, खेल मंत्री महावती कुमारी, उप खेल मंत्री पद पर तिलक कुमार छात्र का चयन किया गया. बाल सांसद चयन के बाद सभी सदस्य छात्रों ने अपने कार्यों का निष्ठापूर्वक करने का शपथ लिया. मौके पर प्रधानाध्यापक बाल मुकुंद सिंह, उदय कुमार सिंह, रमन कुमार, साहिल कुमारी, अनिला कुमारी, मंजू कुमारी, नवजोत कौर, मिन्नुतूल्लाह रहमानी, दीपक कुमार, राहुल कुमार, संतोष कुमार, कुमारी अनीसा, शैल कुमारी, नवजोत कौर, कामनी कुमारी, संगीता कुमारी, प्रेम कुमार, सुरेंद्र मांझी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version