Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील में तिथि भोजन का आयोजन करने का प्रावधान सरकार ने किया है. लेकिन विगत कई माह बीत जाने के बाद भी तिथि भोजन का आयोजन न होना बच्चों को स्वादिष्ट भोजन मिलने के मंसूबे पर पानी फेर रहा है. विगत वर्ष तिथि भोजन का आयोजन कर यह जिला राज्य स्तर पर सुर्खियों में रहा था. वही समाज के प्रतिष्ठित लोग तिथि भोज कराने से हिचक भी रहे है. गांवों की सामूहिक भोजन की परंपरा को पुनर्जीवित करने और इस बहाने स्कूली बच्चों में भी सामूहिकता की भावना जगाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा शुरू की गई तिथि भोजन योजना का जिले में बुरा हाल हुआ है. यह स्थिति तब है जब हर स्कूल को तिथि भोजन की चर्चा विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक में करनी है. सौ दिनों के दैनिक कार्यक्रम के तहत कम से कम एक दिन तिथि भोजन प्रत्येक स्कूल में किया जाना है. साथ ही इसकी जानकारी डीईओ को देनी है. वहीं डीईओ इसकी जानकारी निदेशालय के पास भेजेंगे. इसमें संबंधित जिला का नाम, विद्यालयों की कुल संख्या, तिथि भोजन दिवस करने वाले स्कूल का नाम, कुल नामांकन और लाभान्वित बच्चों की संख्या शामिल है. प्रारंभिक विद्यालयों में तिथि भोजन में मुखिया या दूसरे जनप्रतिनिधि या सामाजिक संगठन खास दिन स्कूलों में विशेष खाना का आयोजन करेंगे. पास स्कूल का चयन कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें