Samastipur News:समस्तीपुर : सिटी सेंट्रल स्कूल ग्रूप के मोहनपुर, भूईंधारा, नकटा, मूसापुर व जितवारिया शाखाओं में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर, छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने योग के महत्व को समझा और विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया. कार्यक्रम की शुरुआत सिटी सेंट्रल स्कूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार पाण्डेय के प्रेरणादायक भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय परंपरा है जो हमें स्वस्थ, शांत और केंद्रित रहने में मदद करती है. वरिष्ठ प्राचार्य चिरंजीत कुमार ठाकुर, मोहनपुर शाखा की प्राचार्य मुल्लाथारा कविता करुणाकरण, जितवारिया शाखा के प्राचार्य मनीष कुमार, भूईंधारा शाखा के प्राचार्य श्याम कुमार चौरसिया, मुसापुर शाखा की प्राचार्या सुप्रिया कुमारी, नकटा शाखा के प्राचार्य रूपांजली कुमारी, शिक्षक संदीप, शशांक, रामप्रवेश, कल्पना, शबनम, ऋतिक, आयुष, मनीष भारद्वाज, गुंजन, अर्जुन ठाकुर आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. योग को दैनिक जीवन में शामिल करने के महत्व पर जोर दिया. छात्रों ने योग सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया. इसमें विभिन्न आसन, प्राणायाम और ध्यान शामिल थे. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को योग के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था.
संबंधित खबर
और खबरें