Samastipur : भारतीय सेना के पराक्रम को बच्चों ने किया सैल्यूट

विद्यालय के बच्चों ने भारत माता की जय, भारतीय सेना और जांबाज जवानों के पराक्रम पर जयकारा लगाते हुए सैल्यूट किया.

By DIGVIJAY SINGH | May 8, 2025 6:33 PM
feature

Samastipur : समस्तीपुर . प्रखंड के उत्कृष्ट मध्य विद्यालय सिंघियाखुर्द में गुरुवार को चेतना सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में एचएम देवेंद्र प्रसाद चौधरी ने बताया. विद्यालय के बच्चों ने भारत माता की जय, भारतीय सेना और जांबाज जवानों के पराक्रम पर जयकारा लगाते हुए सैल्यूट किया. इस दौरान शिक्षकों ने अपनी कविता के जरिए भारतीय सैनिकों को उनके शौर्य व वीरता का बखान किया. बच्चों को एचएम ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले का भारत में बदल लिया है, भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को निस्तेनाबूत किया है. जिसे लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. भारत में लोग सेना की कार्रवाई पर जश्न मना रहे हैं. बाल संसद के प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत ने बता दिया है कि जो भी हमसे टकराने का प्रयास करेगा उसे चकनाचूर कर दिया जायेगा. पाकिस्तान में जिन स्थानों पर आतंकवाद पनपा था, उस सारे स्थान को निस्तेनाबूत किया गया है. भारत के सेना की भुजाओं की ताकत से यह संभव हुआ है. वहीं मीना मंच की छात्राओं ने बताया कि पाकिस्तान कोई हिमाकत करता है तो उसका जवाब दिया जायेगा. पहलगाम की जो घटना हुई थी, हम सब ने देखा था कि धर्म पूछ करके गोली मार दी गई थी. हमारी माताओं-बहनों के सामने उनके पति को गोली मारी गयी थी. उनके माथे से सिंदूर मिटा दिया गया था. इसलिए इस सिंदूर को याद करते हुए यह निर्धारित किया गया कि इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version