Samastipur News:प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाये जलवे

उच्च विद्यालय हसनपुर में प्रखंड स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By ABHAY KUMAR | July 7, 2025 5:44 PM
feature

Samastipur News: हसनपुर : उच्च विद्यालय हसनपुर में प्रखंड स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ संगीता मिश्रा व उच्च विद्यालय हसनपुर रोड के प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार मिश्रा ने संयुक्त रुप से किया. प्रतियोगिता में 305 बच्चों ने भाग लिया. इसमें अंडर 14, अंडर 16 के छात्रों के बीच दौड़, बालिका बॉल थ्रो प्रतियोगिता हुई. जिसमें प्रीति, अभिषेक, मधु, छोटी, अमृत राज, अनुराधा, रोहित आदि ने सफलता पायी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ मिश्रा ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास होता है. साथ ही खेल की प्रति रुचि बढ़ती है. जिन बच्चों के अंदर खेल की प्रतिभा दबने का डर रहता है, ऐसे आयोजनों से उनमें निखार आता है. उसे आगे बढ़ाने में मदद मिलती है. खासकर बालिका वर्ग को इसका विशेष फायदा मिलता है. सरकार का उद्देश्य है कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे हो इसके तहत मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. मौके पर प्रेम कुमार मिश्र, उमेश कुमार, सुधीर प्रसाद राय, रुदल यादव, सुशांत यादव, सुबोध कुमार, नीरज ठाकुर, कृष्ण कुमार, हिंदू कुमारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version