Samastipur News: दलसिंहसराय : विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को नगर परिषद ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत गोलाघाट, छत्रधारी महाविद्यालय और प्रखंड कार्यालय मैदान में पौधा लगाकर योजना का शुभारंभ किया. निजी स्कूल के बच्चों ने भी इसमें भाग लिया. बच्चों ने फलदार और फूलों के पौधे लगाये. उन्होंने पेड़ को मां के नाम समर्पित कर उसे संरक्षित रखने की शपथ लिया. कार्यपालक पदाधिकारी अभिसार कुमार ने कहा कि पेड़-पौधे पर्यावरण के रक्षक हैं. स्वच्छता पदाधिकारी आयुष कुमार ने कहा कि पूरी दुनिया पर्यावरण असंतुलन से चिंतित है. वहीं अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया. अवर न्यायाधीश प्रथम विवेकचंद्र वर्मा, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी काजल सोनवाला, मुंसिफ स्पर्श अग्रवाल, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निभा आनंद, प्रशिक्षु न्यायिक पदाधिकारी अनुज कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार चौधरी ने वृक्षारोपण किया. आरबी कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया. मोहिउद्दीननगर : वृक्ष पृथ्वी का आभूषण है. इसे संरक्षित करने के लिए सरकारी प्रयास के अलावे जन सहभागिता की जरूरत है. पर्यावरण संरक्षण व संतुलन के लिए वर्तमान परिवेश में अधिक से अधिक पौधरोपण की आवश्यकता है. यह बातें गुरुवार प्लस टू हाई स्कूल अंदौर में मनरेगा की ओर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एचएम संजय कुमार ने कही. अध्यक्षता मुखिया अनीता देवी ने की. संचालन कौसर नियाज ने किया. मौके जेई पंकज कुमार, अमरनाथ राय, डॉ. विजय कुमार, पप्पू कुमार, सुनील कुमार, सनी शर्मा, शिवचंद्र राय मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें