Samastipur News:बाल आर्ट गैलरी की शोभा बढ़ा रही बच्चों की कला
जिले के सरकारी विद्यालयों में नामांकित नौनिहालों की कलाकृतियां अब मध्य विद्यालय सरायरंजन स्थित बाल आर्ट गैलरी की शान बन गयी है.
By ABHAY KUMAR | May 23, 2025 6:08 PM
Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के सरकारी विद्यालयों में नामांकित नौनिहालों की कलाकृतियां अब मध्य विद्यालय सरायरंजन स्थित बाल आर्ट गैलरी की शान बन गयी है. यह गैलरी बच्चों का मनोबल बढ़ाने और उनके भीतर की कला को उभारने का काम कर रही है. बताते चले कि इसमें 50 सरकारी विद्यालयों के चुनिंदा करीब 160 से अधिक बाल पेटिंग को गैलरी में सम्मिलित किया गया है. बच्चों के आर्ट वर्क को यहां डिस्प्ले करने के लिए पहले प्रतियोगिता करवाई जाती है. अब सिर्फ प्राइज विनिंग बच्चे की पेंटिंग ही यहां नहीं लगाई जाती, बल्कि यदि किसी बच्चे की पेंटिंग अच्छी है तो उसे भी डिस्प्ले किया जाता है.
– 50 सरकारी विद्यालयों के चुनिंदा करीब 160 से अधिक पेंटिंग को किया गया गैलरी में सम्मिलित
डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि कला जादू है, यह एक रचनात्मक आउटलेट है जिसकी कोई सीमा नहीं है. रंग कहानियां बताते हैं. आपकी कल्पना आपको कहीं भी ले जा सकती है. बच्चों के लिए, कला से जुड़ना सिर्फ एक मजेदार शगल से कहीं ज्यादा है, यह एक ऐसी यात्रा है जो कई तरह के लाभ प्रदान करती है, जो उनके जीवन को गहन तरीकों से समृद्ध बनाती है. इस आर्ट गैलरी के माध्यम से सरकारी विद्यालयों के बच्चों के हुनर को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इस प्रयास से बच्चे जहां पेंटिंग के गुर सीख सकेंगे वहीं भविष्य में इसे अपनी आजीविका का साधन भी बना सकते हैं.
आर्ट गैलरी ने दिया बच्चों की रचनात्मकता को मंच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .