Samastipur News:सीआईबी की टीम ने शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार

02570 नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस से उतरे दो व्यक्तियों को शराब के साथ सीआईबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. दोनों युवक कल्याणपुर के रहने वाले हैं.

By PREM KUMAR | April 15, 2025 11:10 PM
feature

Samastipur News:समस्तीपुर : 02570 नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस से उतरे दो व्यक्तियों को शराब के साथ सीआईबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. दोनों युवक कल्याणपुर के रहने वाले हैं. टीम का नेतृत्व सीआईबी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश क्रोशिया ने किया. इस दौरान सब इंस्पेक्टर आकाश रंजन और जवान दीपक कुमार रजक की ओर से प्लेटफार्म की जांच की जा रही थी. इसी दौरान दोनों युवक को प्लेटफार्म पर 3 बैग शराब के साथ पकड़ा गया. जांच के दौरान 34 बोतल शराब 750 एमएल की पकड़ी गई. इसके बाद दोनों युवक को हिरासत में लेते हुए उत्पाद विभाग के टीम को सौंप दिया गया.

पुसहो में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार

बिथान : थाना क्षेत्र के पुसहो गांव में गुरुवार की देर रात फायरिंग करने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान गाजाबाजा निवासी हिमांशु कुमार के रूप बतायी गयी है. बताते चलें कि वह अपने सहयोगियों के साथ पुसहो गांव में नंद किशोर महतो के घर के पास दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग कर रहा था. तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी. पुलिस के पहुंचते ही सभी फरार हो गये थे. गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है. विभिन्न थानाें में कई संगीन मामले दर्ज हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज था. न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

जिले के चार औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का लाइसेंस रद्द

समस्तीपुर : निरीक्षण में मिली अनियमितता के आधार पर जिले के चार औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. अनियमितता मिलने के बाद सभी औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों से स्पष्टीकरण पूछा गया था. उसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गयी है.जिन औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का लाइसेंस निलंबित किया गया है उनमें मे. गणपति ड्रग्स हसनपुर, पटोरी, मे. आरोग्य फार्मा, मोहनपुर रोड, समस्तीपुर, मे. जीके ग्रुप एजेंसी मोहनपुर रोड, समस्तीपुर, मे. अराध्या मेडिकल हलई, ताजपुर, मोरवा शामिल हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version