Samastipur News:अभाविप के स्थापना दिवस पर नगर इकाई गठित

अभाविप के 77 वां स्थापना दिवस स्थानीय यूआर कॉलेज के सभागार में मनाया गया. इसमें नगर इकाई का गठन भी किया गया.

By ABHAY KUMAR | July 9, 2025 6:51 PM
an image

Samastipur News:रोसड़ा : अभाविप के 77 वां स्थापना दिवस स्थानीय यूआर कॉलेज के सभागार में मनाया गया. इसमें नगर इकाई का गठन भी किया गया. संगठन के जिला संयोजक कौशल किशोर राय, डॉ विनय कुमार, डॉ. अमरेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर उद्घाटन किया. जिला संयोजक ने कहा विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. जिसका कार्यकर्ता होना गर्व की बात है. डॉ विनय कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र के लिए अथक प्रयास करते रहता है. प्रधान सहायक हेमकांत ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील एकता के पथ पर हमेशा चल रहा है. मुख्य अतिथि नप के सभापति मीरा सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद व्यक्तित्व विकास सिखाता है. कल्पना कुमारी भाषण, अंशु कुमारी हिंदी संगीत, आशुतोष प्रवीण देशभक्ति संगीत, अंबिका रानी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्पीच, अविनाश कुमार डांस गणेश के पापा, मौसम कुमारी देशभक्ति बोल गाना, गुड़िया कुमारी राष्ट्र गीत, हस्ती खातून देशभक्ति शायरी, नीतीश कुमार मैथिली संगीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई का गठन किया गया. जिसमें नगर अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह, नगर मंत्री आशुतोष कुमार राय, नगर उपाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार, डॉ रंजन कुमार, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ सौरभ कुमार, सह मंत्री अभिषेक कुमार झा, विवेक कुमार शर्मा, सुमंत कुमार सिंह, सोनू कुमार महतो, नगर कोषाध्यक्ष करणवीर चौहान, कार्यालय मंत्री अमन पोद्दार, एसएफडी संयोजक धीरज कुमार, सह संयोजक रौनक कुमार सिंह, एसएफएस संयोजक अनुराग ठाकुर, सह संयोजक छोटू कुमार यादव, कला मंच संयोजक नीतीश कुमार, सह संयोजक सुरेश कुमार शर्मा, खेलो भारत संयोजक गंगा कुमार यादव, सह संयोजक अविनाश कुमार महतो, छात्र कार्य प्रमुख मनीषा कुमारी, सह प्रमुख शांभवी कुमारी, मीडिया संयोजक ऋषभ राज चौहान, सह संयोजक आशीष चौहान, सोशल मीडिया संयोजक शुभम मेहता, सह संयोजक प्रियांशु रंजन, राज्य विश्वविद्यालय कार्य संयोजक अखिलेश कुमार सिंह, सह संयोजक शिवम कुमार सिंह, मैडिविजन संयोजक समजोत कन्हैया, सह संयोजक कृष्ण कुमार झा, अंकित कुमार झा, कल्याण छात्रावास कार्य संयोजक गोलू कुमार पासवान, सह संयोजक सूरज कुमार पासवान, ओबीसी छात्रावास कार्य संयोजक कपिल कुमार सिंह, सह संयोजक रोशन कुमार, कार्यकारिणी सदस्य अंकित कुमार सिंह, नवनीत कुमार सिंह, मुस्कान कुमारी, सुरुचि कुमारी, राय सुहानी, शांभवी कुमारी, विकास कुमार, नीतीश कुमार राय को नवीन दायित्व मिला. मौके पर कॉलेज मंत्री ऋतुराज सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रजा कुमार जायसवाल, हसनपुर नगर इकाई के अध्यक्ष राजा बाबू कुमार, सोनू, विकास वैभव, सूर्यांश, रंजन, प्रीति आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version