Intermediate Exam in Samastipur:अलग-अलग होगी इंटर की कम्पार्टमेंटल व विशेष परीक्षा

इंटर मुख्य परीक्षा में दो विषय में अनुपस्थित परीक्षार्थियों को बिहार बोर्ड ने दो तरह का मौका दिया है. इस बार इंटर की कम्पार्टमेंटल और विशेष परीक्षा अलग-अलग होगी.

By PREM KUMAR | April 4, 2025 10:05 PM
feature

समस्तीपुर : इंटर मुख्य परीक्षा में दो विषय में अनुपस्थित परीक्षार्थियों को बिहार बोर्ड ने दो तरह का मौका दिया है. इस बार इंटर की कम्पार्टमेंटल और विशेष परीक्षा अलग-अलग होगी. परीक्षार्थी विशेष परीक्षा में सभी विषय और कंपार्टमेंटल में दो विषयों की परीक्षा के लिए शामिल हो सकते हैं. बोर्ड ने दोनों के लिए अलग-अलग आवेदन का प्रपत्र जारी किया है. आवेदन आठ अप्रैल तक भरे जा सकेंगे. बोर्ड ने निर्देश दिया है कि वैसे परीक्षार्थी जिनका सूचीकरण 3 शैक्षणिक सत्र 21-23, 22-24 और 23-25 के लिए मान्य है, वह अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से 8 अप्रैल तक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए अलग-अलग आवेदन प्रपत्र समिति के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. संबंधित परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि वे इन दोनों श्रेणियों के अनुसार परीक्षा फॉर्म भरेंगे. वैसे परीक्षार्थी जो वर्ष 2025 की वार्षिक परीक्षा में पूर्ववर्ती छात्र के रूप में सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता रखते थे, लेकिन शिक्षण संस्थान की लापरवाही से शामिल नहीं हो पाये, वे भी इसमें शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में अनुपस्थित परीक्षार्थियों को भी विशेष परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया है.

कंपार्टमेंटल परीक्षा में कंपार्टमेंटल परीक्षार्थी के रूप में भी शामिल हो सकते हैं.

सैद्धांतिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थी विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में अधिकतम दो विषयों की परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थी यदि चाहें तो कंपार्टमेंटल परीक्षा में कंपार्टमेंटल परीक्षार्थी के रूप में भी शामिल हो सकते हैं. वहीं विशेष परीक्षा में वैसे परीक्षार्थी भी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने 2023-25 के लिए सेंटअप परीक्षा उत्तीर्ण की है, लेकिन परीक्षा आवेदन और निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद भी शिक्षण संस्थान की लापरवाही या अन्य कारण से परीक्षा आवेदन नहीं कर सके और परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए. ऐसे छूटे हुए और सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इस विशेष परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया है. ऐसे परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा 2025 के अनुरूप सभी सुविधाएं दी जायेगी. इसमें प्रैक्टिकल परीक्षा भी होगी. इसमें शामिल होना अनिवार्य है. सेंटअप परीक्षा में अनुपस्थित या अनुतीर्ण रहने वाले विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकते हैं. वहीं, पूर्ववर्ती छात्र जो 2021-23 अथवा 2022-24 के लिए सूचीकृत थे और परीक्षा में शामिल होने के बाद फेल हो गये थे, वे आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version