Samastipur News: रोसड़ा : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर फुलवरिया में महान वैज्ञानिक डॉ प्रफुल्ल चंद्र राय जयंती पर विज्ञान सप्ताह के समापन कार्यक्रम एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार जायसवाल, विज्ञान आचार्य रमेश चंद्र नायक एवं गणित आचार्य सुमन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. प्रधानाचार्य अजय कुमार जायसवाल ने प्रेरणादायी विचारों का आदान-प्रदान करते हुए डॉ प्रफुल्ल चंद्र राय के जीवन एवं योगदान पर प्रकाश डाला. कहा कि डॉ राय केवल एक महान वैज्ञानिक ही नहीं, बल्कि एक आदर्श नागरिक भी थे. उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. हमें उनके विचारों और जीवन मूल्यों को अपनाते हुए अपने ज्ञान एवं कौशल का उपयोग राष्ट्रहित में करना चाहिए. विज्ञान आचार्य रमेश चंद्र नायक के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने विभिन्न विज्ञान प्रयोगों का आकर्षक प्रदर्शन किया. जिसने सभी को वैज्ञानिक सोच और नवाचार की दिशा में प्रेरित किया. इस अवसर पर कक्षा चतुर्थ से दशम तक की बहनों के बीच मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संचालन कर रही मीना दीदी ने नेतृत्व किया. निर्णायक के रूप में आमंत्रित अभिभावक पूजा कुमारी, पूर्णिमा राज, सीता कुमारी एवं रेणु कुमारी ने प्रतियोगिता की सराहना की. मेहंदी प्रतियोगिता के परिणाम में किशोर वर्ग से प्रथम स्थान शैली सीखा, द्वितीय स्थान सुप्रिया, तृतीय स्थान नंदिनी, बाल वर्ग से प्रथम स्थान श्रेया, द्वितीय स्थान राजनंदिनी, तृतीय स्थान अदिति, शिशु वर्ग से प्रथम स्थान आरुही, द्वितीय स्थान वंशमी, तृतीय स्थान ऋषिका भारती को मिला. कार्यक्रम की समाप्ति विद्यार्थियों के उत्साह, रचनात्मक ऊर्जा और प्रेरणादायक वातावरण के साथ हुई, जो विज्ञान एवं कला के अद्भुत संगम का प्रतीक बना.
संबंधित खबर
और खबरें