Samastipur news:सरायरंजन : प्रखंड के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन मल्टीडीसीप्लीनरी रिसर्च इन मेकेनिकल इंजीनियरिंग एंड नैनो टेक्नोलॉजी 2025 का शुभारंभ हाइब्रिड मोड में हुआ. उद्घाटन प्राचार्य डॉ. आरएम तुगनायत की अध्यक्षता में हुआ. मुख्य अतिथि दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज प्राचार्य प्रो. डॉ. संदीप तिवारी व विशिष्ट अतिथि आईईआई सचिव पीआर भारद्वाज ने दीप जलाकर किया. इस दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक डॉ. दीपक कुमार मंडल एवं डॉ. वैशाली हैं. समन्वयक के रूप में प्रेम कुमार, आशीष कुमार व अर्पिता ने आयोजन की तैयारियों को कुशलतापूर्वक संपन्न किया. सम्मेलन में देश के अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आईआईटी कानपुर,आईआईटी पटना,एनआईटी पटना सहित कई अन्य राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के शोधार्थियों एवं शिक्षाविदों द्वारा ऑनलाइन मोड में अपने शोध-पत्र प्रस्तुत किये जा रहे हैं. यह सम्मेलन यांत्रिक अभियांत्रिकी एवं नैनो प्रौद्योगिकी के विविध क्षेत्रों में हो रहे नवीनतम बहु-विषयक शोध कार्यों पर केंद्रित है. इसका उद्देश्य शोधकर्ताओं, शिक्षकों एवं उद्योग विशेषज्ञों को एक साझा मंच उपलब्ध कराना है, ताकि वे तकनीकी नवाचारों पर विचार-विमर्श कर सकें और अनुसंधान में सहयोग को बढ़ावा मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें