Samastipur News:शिक्षा पर हमला नहीं सहेगी कांग्रेस पार्टी : आयुष भगत

शिक्षा युवाओं का मौलिक अधिकार है. सरकार इसे नजरअंदाज कर रही है. नौजवानों को अपने अधिकारों की लड़ाई खुद लड़नी होगी और उनके साथ कांग्रेस पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी.

By ABHAY KUMAR | May 24, 2025 5:54 PM
feature

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : शिक्षा युवाओं का मौलिक अधिकार है. सरकार इसे नजरअंदाज कर रही है. नौजवानों को अपने अधिकारों की लड़ाई खुद लड़नी होगी और उनके साथ कांग्रेस पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी. बिहार की शिक्षा में बड़े बदलाव की जरूरत है. कांग्रेस पार्टी शिक्षा पर हमला नहीं सहेगी. यह बातें मोहिउद्दीननगर बाजार में शनिवार को आयोजित शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक आयुष भगत ने कही. अध्यक्षता कांग्रेस विचार विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण भगत ने की. संचालन अधिवक्ता इबरार अहमद राजा ने किया. वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा शोषितों, पीड़ितों, महिलाओं अल्पसंख्यकों और दलितों की आवाज को बुलंद की है. आज बिहार में शिक्षा के नाम पर सिर्फ खिचड़ी और डिग्री बांटी जा रही है. भाजपा और उसके सहयोगी दल राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबराए हुए हैं. दरभंगा में राहुल गांधी को छात्रावास में जाने से रोकने की घटना को लेकर बिहार सरकार और प्रशासन की कड़ी आलोचना की गई. कांग्रेस बिहार में छात्रों एवं युवाओं के लिए विशेष रूप से सोच और उनकी जिंदगी में बदलाव कैसे हो इस दिशा पर पहल कर रही है. आगामी विधानसभा चुनाव के बाद जब महागठबंधन की सरकार बिहार में बनेगी तो न पेपर बिकेगा, न पोस्ट बिकेगी सिर्फ मेहनतकशों की बदौलत नया बिहार बनेगा. छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षा, नौकरी व भागीदारी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. मौके प्रो. सुभाष चंद्र सुमन, अधिवक्ता सिकंदर राय, कौशलेंद्र कुमार बुलेट, दिनकर प्रसाद यादव, डॉ. निगहबान अहमद खान, पंकज राम, मो. गयासुद्दीन राजीव कुमार, मो. हसीब, संतोष कुमार, चंदा कुमारी, सोनी कुमारी, खुशी कुमारी, नीतू कुमारी, पायल कुमारी, शिव कुमार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version