Samastipur News:समस्तीपुर : भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से आगामी 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में महारोजगार मेला का आयोजन होगा. कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम ने कहा कि यह महारोजगार मेला बिहार के युवाओं को रोजगार देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. देश-प्रदेश की कई प्रतिष्ठित कंपनियां इस मेले में शामिल होंगी. मौके पर ही युवाओं का इंटरव्यू लेकर नियुक्ति की जायेगी. इस मेले में भाग लेने के लिए युवाओं को अभी मिस कॉल करना होगा. गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस का यह प्रयास है कि हम युवाओं को सिर्फ आश्वासन नहीं अवसर दें. कांग्रेस सिर्फ सवाल नहीं करती समाधान भी देती है. महारोजगार मेला इसका जीवंत उदाहरण है. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी ने कहा कि बेरोजगारी के अंधकार में यह मेला युवाओं के लिए आशा की किरण है. मौके पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव मो. मोहिउद्दीन, जिला महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, अनिल कुमार कुशवाहा आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें