Samastipur News:सिंघिया : नगर पंचायत अंतर्गत गृहस्वामियों द्वारा जब चाहे अपनी मर्जी से पक्का मकान निर्माण कर रहे हैं. नगर के वार्ड नंबर 1 से 20 तक अधिकांश लोग सरकार के मानक के अनुसार नगर पंचायत से बगैर नक्शा पास कराये मकान का निर्माण करा रहे हैं. इससे वार्ड व मोहल्ले की सड़क एवं गलियारों में कहीं छज्जा तो कहीं नाली बना रहने से लोगों को यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ता है. सुरक्षा मानकों की अनदेखी हो रही है. सरकार को मानक के अनुसार शुल्क नहीं मिल रहे हैं. जिससे राजस्व की हानि हो रही है. होल्डिंग टैक्स कायम नहीं होने से वैसे नवनिर्मित घरों से नगर पंचायत को राजस्व की प्राप्ति नहीं हो रही है. नगर प्रशासन द्वारा अगर जांच टीम का गठन किया जाय तो कई चौंकाने वाले मामले भी सामने आ सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें