Samastipur News:भगिनी निवेदिता महिला शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया : प्रियंका

शहर के महिला कॉलेज में अभाविप समस्तीपुर द्वारा आयोजित भगिनी निवेदिता व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया

By ABHAY KUMAR | July 8, 2025 7:14 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के महिला कॉलेज में अभाविप समस्तीपुर द्वारा आयोजित भगिनी निवेदिता व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व विभाग छात्रा प्रमुख शालू कुमारी ने किया. समापन कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि वरीय उपसमाहर्ता प्रियंका प्रियदर्शनी, विद्यार्थी परिषद की क्षेत्रीय छात्र कार्य प्रमुख डॉ ममता कुमारी, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ स्मिता झा, विभाग प्रमुख डॉ. नीतिका सिंह, विभाग छात्रा प्रमुख शालू कुमार कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. विभाग प्रमुख डॉ. नीतिका सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गर्मियों की छुट्टी में अभाविप द्वारा भगिनी निवेदिता व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया जाता है. इस शिविर में सिलाई कढ़ाई, संगीत, मिथिला पेंटिंग ब्यूटी पार्लर इंग्लिश स्पोकन, योग, पत्रकारिता, संगीत नृत्य आर्ट एंड क्राफ्ट सहित 12 विषयों का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. इस वर्ष इस शिविर में 394 छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया. मुख्य अतिथि वरीय उपसमाहर्ता प्रियंका प्रियदर्शनी ने कहा कि भारत में आज भी जिन विदेशियों पर गर्व किया जाता है उनमें भगिनी निवेदिता का नाम सबसे पहले आता है, जिन्होंने न केवल भारत की आजादी की लड़ाई लड़ने वाले देशभक्तों की खुलेआम मदद की बल्कि महिला शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. अभाविप द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ भी की. प्रांत उपाध्यक्ष डॉ स्मिता झा ने कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल से ही छात्र-छात्राओं के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए कार्यरत है. यह शिविर छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. वहीं क्षेत्रीय छात्रा कार्य प्रमुख डॉ ममता कुमारी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद भगिनी निवेदिता व्यक्तित्व विकास शिविर जैसे रचनात्मक कार्यक्रमों की शृंखला से विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने छात्राओं से अपने जीवन में आधुनिकता के साथ-साथ भारत की संस्कृति एवं सभ्यता को जानने समझने एवं जुड़ने का आग्रह किया. समारोह में विगत दिनों प्रशिक्षण लेने वाली छात्राओं के द्वारा प्रदर्शनी लगाया गया था तथा तथा शिविर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 50 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. मौके पर प्रांत सहमंत्री अनुपम कुमार झा, नगर उपाध्यक्ष डॉ मधुलिका मिश्रा, जिला सह संयोजक शुभम कुमार, कुंकुम, आशी, आदिति, अनुष्का, दिपम, छोटी गुरिया, रिसा, पूजा, नूपुर, पूनम, शाम्भवि, मुस्कान, अनुष्का रानी, काव्या, श्वेता विनीत, अजय प्रताप आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version