PM Shri School Scheme in Samastipur:समस्तीपुर : नये शैक्षणिक सत्र में पीएम श्री चयनित उच्च विद्यालयों में कक्षा छह से आठ की भी पढ़ाई होंगी. जिला शिक्षा विभाग ने इसके लिए पत्र जारी कर टैगिंग कर दी है. शहर के प्लस टू तिरहुत एकेडमी का चयन पीएम श्री योजना के तहत किया गया है. इस चयनित उच्च माध्यमिक विद्यालय के बगल के मध्य विद्यालय का विलय पीएम श्री से चयनित विद्यालय में किये जाने के बाद से जिला शिक्षक विभाग के चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाये जा रहे हैं. विरोध के साथ आपत्ति भी दर्ज करायी जा रही है. मध्य विद्यालय मुसापुर को तिरहुत एकेडमी से टैग किया गया है. इस विद्यालय को वर्ष 2004 में उत्क्रमित कर मध्य विद्यालय बनाया गया था, जो विभागीय पदाधिकारी को नहीं मालूम है. तभी तो सूची में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसापुर की जगह मध्य विद्यालय मुसापुर अंकित है. मंगलवार को टैगिंग किये जाने की खबर अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों व बच्चों को लगी तो उनमें विभागीय कार्रवाई पर काफी आक्रोश है. अभिभावकों का कहना है कि जिला शिक्षा विभाग ने विभागीय दिशा-निर्देश का अनुपालन करने की बजाय कार्यालय में बैठकर सूची तय कर दी है. इधर, वार्ड 28 के पार्षद ज्योति कुमारी ने डीईओ को पत्र भेजकर लिये गये निर्णय को वापस लेते हुए छात्रहित में कदम उठाने का आग्रह किया है ताकि बच्चे नियमित रूप से विद्यालय जा सके और पढ़ाई-लिखाई बाधित न हो. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसापुर में जो बच्चे वर्ग 6-8 में नामांकित हैं वे प्लस टू तिरहुत एकेडमी जाने से हिचक रहे हैं. विलय के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसापुर में अब सिर्फ कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होगी. फिर इसे विभाग ने उत्क्रमित क्यों किया था.
संबंधित खबर
और खबरें