Samastipur : सेविका से महिला पर्यवेक्षिका के पद पर चयन के लिये काउंसलिंग 5 जून तक

जिले में आंगनबाड़ी सेविका से महिला पर्यवेक्षिका के पद पर चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

By DIGVIJAY SINGH | May 29, 2025 10:45 PM
an image

Samastipur : समस्तीपुर . जिले में आंगनबाड़ी सेविका से महिला पर्यवेक्षिका के पद पर चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिये सेविकाओं से पूर्व में ही आवेदन लिये गये थे. आवेदनों की छंटनी के बाद 443 योग्य आवेदकों की काउंसलिंग होनी है. काउंसलिंग को लेकर रोस्टर भी जारी किये गये हैं. काउंसलिंग की शुरुआत गुरुवार से हुई है. प्रखंडवार अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 05 जून तक चलेगी. जिले में आंगनबाड़ी सेविका से महिला पर्यवेक्षिका के पद पर चयन के लिये 734 आवेदकों से आवेदन लिये गये थे. प्राप्त आवेदनों में से 278 आवेदन अधूरा एवं अयोग्य पाये गये. इसके अतिरिक्त 13 आवेदन सेविका के अलावे अन्य अभ्यर्थियों के द्वारा दिये गये थे. इस तरह कुल 734 आवेदनों में 443 योग्य आवेदकों की काउंसलिंग करायी जा रही है. 5 जून तक कांउसलिंग होने के बाद 15 जून से 22 जून तक औपबंधिक मेधा सूची का एनआईसी पर प्रकाशन किया जायेगा. 23 जून से 30 जून तक आपत्ति प्राप्त की जायेगी. 5 जुलाई 2025 को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग विकास भवन में जिला प्रोग्राम कार्यालय में हो रही है. इसमें आवेदकों को अपने आवेदन, मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अन्य संबंधित अभिलेख, कार्यानुभव प्रमाण पत्र, साक्ष्य सहित एवं सभी प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति के साथ आना है. आज पहले दिन पूसा, ताजपुर, शिवाजीनगर तथा विद्यापतिनगर के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई. 30 मई को समस्तीपुर ग्रामीण के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी है. 31 मई को दलसिंहसराय और कल्याणपुर अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी है. 2 जून को विभूतिपुर और उजियारपुर के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी है. 3 जून को सरायरंजन, सिंघिया तथा हसनपुर की काउंसलिंग होनी है. 4 जून को रोसड़ा और वारिसनगर के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी है. 5 जून को खानपुर, पटोरी, मोरवा, मोहिउद्दीननगर, बिथान तथा मोहनपुर के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version