Samastipur : 86 प्रतिशत से अधिक निर्वाचकों के गणना प्रपत्र अपलोड

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिवों की बैठक हुई.

By Ankur kumar | July 17, 2025 7:10 PM
an image

समस्तीपुर . जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिवों की बैठक हुई. इसमें विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत किये जा रहे सत्यापन कार्य की प्रगति के बारे में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तार बताया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अबतक 86 प्रतिशत से अधिक निर्वाचकों का गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है. बचे हुये निर्वाचकों के गणना प्रपत्र कागजात के साथ प्राप्त करने में बीएलओ, इआरओ, एइआरओ को खुद और बीएलओ के जरिये सहायता करें. डीएम ने बताया कि आज अधिसंख्य मतदान केन्द्रों पर बीएलए और बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी है. जरूरत होने पर एक बार फिर बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार व राजनीतक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version