Samastipur News:उजियारपुर : भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के हरपुर रेवाड़ी पंचायत कमेटी के तत्वावधान में रविवार को जुलूस निकाल कर बिजली विभाग के विशनपुर जेई का पुतला दहन किया. पंचायत कमेटी सचिव तनंजय प्रकाश की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा की गयी. कार्यकर्ता जेई के गलत कार्यशैली, लापरवाही, मनमानी, उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल निर्गत करने, फ्रेंचाइजी द्वारा ठगी करने एवं सभी उपभोक्ताओं को 200 यूनिट फ्री बिजली देने की मांग कर रहे थे. संबोधित करते हुए माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि बिहार में कंपनी राज स्थापित है. शिक्षा, रोजगार, ऋण, बिजली, स्वास्थ्य और नौकरी में पूरा कम्पनी राज स्थापित भाजपा जदयू की सरकार ने कर दिया है. उन्होंने विशनपुर जेई को बर्खास्त करने की मांग की. मौके पर प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, समीम मन्सुरी, मो. फरमान, रामसगुण सिंह, निर्धन शर्मा, श्याम नारायण चौरसिया, जय प्रकाश सहनी, मो. मुस्तफा, हरिदर्शन राम, राज कुमार दास आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें