Samastipur News: पूसा : प्रखंड के ठहरा पंचायत में 15वीं वित्त आयोग एवं छठे राज्य वित्त आयोग द्वारा प्रदत्त राशि से की गई योजनाओं की जांच, मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार, फर्जी निकासी, फर्जी फोटो अपलोड करने, आवास योजना में लाभुकों से अवैध वसूली, नाम जोड़ने एवं जियो टैगिंग के नाम पर जनता से नाजायज वसूली आदि की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने पूसा मानस मंदिर से जुलूस निकाला. विभिन्न मार्ग से होते हुए प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. मनरेगा कार्यालय के सामने कार्यकर्ता घेरा डालो -डेरा डालो धरना पर बैठ गये. इसका नेतृत्व प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया. मौके पर कल्याणपुर प्रखंड सचिव दिनेश कुमार, रौशन कुमार, महेश कुमार, दिनेश राय, रविन्द्र कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, राजाराम सिंह, जितेन्द्र राय, उषा सहनी, भाग्यनारायण राय, बिराजी दास, सेवक पासवान, रेखा देवी, सीता देवी, गीता देवी, मुन्नी देवी, सुनीता देवी, सुमित्रा देवी, अन्नू देवी, ज्योति देवी, सरस्वती देवी, रेशमा देवी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें