Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, दो पक्षों के बीच जमकर हुई फायरिंग, मचा हड़कंप
Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले में सरपंच की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश में मारपीट के दौरान जमकर गोलियां चली. वहीं, मंगलवार की देर रात हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
By Preeti Dayal | July 23, 2025 9:54 AM
Crime News: बड़ी खबर बिहार के समस्तीपुर जिले से है जहां, सरपंच की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के मोहिउद्दीन थाना क्षेत्र की है. जहां मंगलवार की देर रात आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच खूब बवाल हुआ. दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर मारपीट तो हुई ही लेकिन, ताबड़तोड़ फायरिंग भी हुई. घटना में सरपंच की गोली लगने से मौत हो गई तो वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सरपंच की पहचान बिशनपुर बेरी पंचायत के सुनील कुमार (35 वर्ष) के रूप में हुई है.
मारपीट के साथ चली गोलियां
घटना के बारे में बताया गया कि, मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर बेरी पंचायत के मटीऔर में आपसी रंजिश के कारण दो पक्षों में मंगलवार की शाम से ही विवाद चल रहा था. जिसके बाद देखते ही देखते मामला बढ़ गया और जमकर मारपीट के साथ खूब गोलियां चली. इस घटना में बिशनपुर बेरी पंचायत के सरपंच सुनील कुमार राय को गोली लग गई. जिसके बाद इसकी जानकारी परिजनों को मिलते ही परिजनों के द्वारा आरोपी की भी जमकर पिटाई कर दी गई.
पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी
वहीं, दोनों की हालत को नाजुक देखते हुए इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां, बिशनपुर बेरी पंचायत के सरपंच सुनील कुमार राय की मौत हो गई. वहीं, जख्मी आरोपी को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया है. इधर, पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल और सदर अस्पताल में पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए हैं. वहीं, घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिती बन गई है.
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .