“पापा के सीने पर बैठी थी मां…” बच्चों ने बताई हैवान मां की करतूत, अवैध संबंध का आरोप

Crime News: समस्तीपुर में पत्नी ने अपने पति को जबरन जहर पिला दिया. साथ ही उसके पेट में चाकू से वार कर घायल कर दिया. युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पति पत्नी के बीच कोर्ट में केस चल रहा है. पीड़ित की मां ने बहू पर अवैध संबंध का आरोप लगाया है. पढे़ं पूरी खबर...

By Aniket Kumar | April 5, 2025 2:32 PM
feature

Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने चाकू दिखाकर अपने पति को जहर पिला दिया. महिला ने अपने दो बच्चों के सामने इस घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित पति की स्थिति गंभीर हो गई थी. उन्हें शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पीड़ित पति का नाम विक्रम कुमार सिंह बताया जा रहा है. मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है.

पीड़ित के बच्चों ने बताया कि मम्मी पापा के सीने पर बैठी थी और उन्हें जहर पिला दिया. पेट में चाकू से वार भी किया. घटना को अंजाम देने के बाद मम्मी मौके से फरार हो गई. पूरी घटना समस्तीपुर जिले के घटहो थानाक्षेत्र के मूसापुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 की बताई जा रही है.

बहू का दूसरे के साथ अवैध संबंध

पीड़ित विक्रम सिंह की मां शिव ज्योति देवी ने बताया कि वह अपने मायके गई हुई थी. उन्हें जानकारी हुई कि उसकी बहू विभा देवी ने उसके बेटे पर चाकू से वार किया है और जहर पिला दिया है. इसकी शिकायत उन्होंने थाने में की है और आवेदन भी दिया है. थाने में दिये गए आवेदन के अनुसार, उनके बेटे की शादी 2016 में मुसरीघरारी थानाक्षेत्र के हरपुर एलौथ की रहने वाली विभा से हुई थी. बहू ने मेरे बेटे पर 2023 में दहेज उत्पीड़न का केस कर दिया. इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई. पंचायत में सलाह दी गई कि केस खत्म कर दोनों बच्चों के साथ रहो, लेकिन वो नहीं मानी. बहू अधिकतर समय मायके में ही रहती है. जब कोर्ट की तारीख होती है तब वह ससुराल आती है. बहू का दूसरे के साथ अवैध संबंध है.

थाना प्रभारी का बयान

घटना की जानकारी मिली है कि महिला ने पति को जबरन जहर पिलाया है. साथ ही उसपर चाकू से हमला भी की है. पीड़ित का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी पत्नी घटना के बाद से फरार बताई जा रही है. पीड़ित की मां ने थाने में आवेदन दिया है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है.

ALSO READ: इंसान बना हैवान! दहेज में कार नहीं मिली तो पत्नी को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान थम गई सांसें

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version