पीड़ित के बच्चों ने बताया कि मम्मी पापा के सीने पर बैठी थी और उन्हें जहर पिला दिया. पेट में चाकू से वार भी किया. घटना को अंजाम देने के बाद मम्मी मौके से फरार हो गई. पूरी घटना समस्तीपुर जिले के घटहो थानाक्षेत्र के मूसापुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 की बताई जा रही है.
बहू का दूसरे के साथ अवैध संबंध
पीड़ित विक्रम सिंह की मां शिव ज्योति देवी ने बताया कि वह अपने मायके गई हुई थी. उन्हें जानकारी हुई कि उसकी बहू विभा देवी ने उसके बेटे पर चाकू से वार किया है और जहर पिला दिया है. इसकी शिकायत उन्होंने थाने में की है और आवेदन भी दिया है. थाने में दिये गए आवेदन के अनुसार, उनके बेटे की शादी 2016 में मुसरीघरारी थानाक्षेत्र के हरपुर एलौथ की रहने वाली विभा से हुई थी. बहू ने मेरे बेटे पर 2023 में दहेज उत्पीड़न का केस कर दिया. इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई. पंचायत में सलाह दी गई कि केस खत्म कर दोनों बच्चों के साथ रहो, लेकिन वो नहीं मानी. बहू अधिकतर समय मायके में ही रहती है. जब कोर्ट की तारीख होती है तब वह ससुराल आती है. बहू का दूसरे के साथ अवैध संबंध है.
थाना प्रभारी का बयान
घटना की जानकारी मिली है कि महिला ने पति को जबरन जहर पिलाया है. साथ ही उसपर चाकू से हमला भी की है. पीड़ित का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी पत्नी घटना के बाद से फरार बताई जा रही है. पीड़ित की मां ने थाने में आवेदन दिया है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है.
ALSO READ: इंसान बना हैवान! दहेज में कार नहीं मिली तो पत्नी को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान थम गई सांसें