Ram Navami news from Samastipur:रामनवमी के मौके पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद राजकीय मेला परिसर में पहुंचकर पूजा अर्चना की. निषादों के धर्मस्थली केवल धाम को ऐतिहासिक बताते हुए इसके और विकास की बात कही.

By PREM KUMAR | April 6, 2025 10:25 PM
feature

मोरवा : मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद राजकीय मेला परिसर में पहुंचकर पूजा अर्चना की. निषादों के धर्मस्थली केवल धाम को ऐतिहासिक बताते हुए इसके और विकास की बात कही. इससे पहले वीर केवल सेवा के अध्यक्ष पूर्व जिला पार्षद अर्जुन साहनी के द्वारा पूर्व सांसद का स्वागत किया गया. इस मौके पर पूर्व पार्षद ने कहा की मेला क्षेत्र की लगातार प्रसिद्धि बढ़ रही है जिसके कारण हर साल श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा हो रहा है. अभी यहां विकास को लेकर काफी कुछ करने की जरूरत है. रविवार को राजकीय मेला केवल धाम परिसर में रामनवमी के मौके पर विशेष पूजा अर्चना को लेकर बड़े पैमाने पर लोग जुटे. दिन भर लोगों ने पूजा अर्चना की. बताया जाता है कि सैकड़ों पशुओं की बलि दी गयी. मेला व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रशासन की टीम मुस्तैद थी. लेकिन भीषण गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दो महिलाओं को चोरी के आरोप में पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में महिला कुछ विशेष नहीं बता सकी, जिसे हलई पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूर्व मंत्री बैधनाथ साहनी के द्वारा बताया गया कि मेला क्षेत्र में लोगों की भीड़ को देखते हुए और बड़े बड़े सामुदायिक भवन का निर्माण जरूरी है, क्योंकि खुले मैदान में तेज हवा और धूप के कारण लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है, वहीं पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद के द्वारा मेला क्षेत्र की व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए बताया कि मेला में इस बार लोगों को आने-जाने में इसी तरह की कोई परेशानी का सामना करना नहीं पड़ा, क्योंकि चकलाल शाही से केवल धाम तक बनी चौड़ी सड़क काफी मददगार साबित हुई. मेला कमेटी के अध्यक्ष रामाश्रय साहनी ने केवल धाम में आए श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि हर साल लोगों की भीड़ को देखते हुए व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा. मौके पर उमेश साहनी, राजू साहनी, लक्ष्मेश्वर सहनी, संजीत कुमार,घाना सनी ,अर्जुन साहनी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version