Samastipur News:फेयरवेल पार्टी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां

समस्तीपुर महाविद्यालय में इतिहास विभाग के स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर 2023 से 2025 के विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

By ABHAY KUMAR | July 11, 2025 5:51 PM
an image

Samastipur News: समस्तीपुर : समस्तीपुर महाविद्यालय में इतिहास विभाग के स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर 2023 से 2025 के विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र अभिजीत द्वारा माता पिता एवं गुरुजनों के सम्मान में सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी. प्रधानाचार्या डा. मीना प्रसाद के प्रेरणादायक शब्दों ने छात्रों के मन में आत्मविश्वास और उत्साह का संचार किया. उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया. इतिहास विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. दयानंद मेहता ने छात्र-छात्राओं को सफलता पूर्वक पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा की इतिहास विभाग सदैव छात्र-छात्राओं के हित के लिए प्रयासरत रहता है. कॉलेज से निकलने के बाद भी वह अपनी किसी भी समस्या के लिए विभाग से संपर्क कर सकते हैं. इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ रोहित प्रकाश ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्नातकोत्तर की डिग्री अकादमी क्षेत्र में उच्चतम डिग्री है जिसे आप लोगों ने सफलतापूर्वक पूरा किया. यह पाठ्यक्रम न केवल आप लोगों को एक बेहतर करियर प्रदान करेगा बल्कि इस दौरान सीखे गये जीवन मूल्य आपको एक बेहतर इंसान और अच्छा नागरिक बनायेगी. सहायक प्राध्यापक प्रो अखिल वर्मा ने कहा की अच्छी तालीम सफल जीवन के लिए सबसे आवश्यक है. यदि छात्र-छात्राएं निरंतर प्रयास करें तो वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में अवश्य सफल होंगे. सहायक प्राध्यापक डॉ कुणाल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि इतिहास विषय अलग-अलग क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करता है. इस विषय में असीमित संभावनाएं हैं. छात्र-छात्राएं विषय से प्राप्त ज्ञान का लाभ उठाकर बेहतर करियर का निर्माण कर सकते हैं. इतिहास विभाग के अन्य शिक्षक डॉ रवि कुमार गुप्ता, डॉ. मीनाक्षी कुमारी, डॉ. अशोक कुमार ने भी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दी. विदाई समारोह में विशाखा, रोशनी, स्वाति एवं अन्य छात्राओं के द्वारा एकल गान समूह नृत्य समेत कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. साक्षी, नेहा, सुजीत ने कॉलेज में अपने अनुभवों को साझा किया और समस्तीपुर कॉलेज की प्रशंसा की. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अभिजीत, सुजीत, निशांत, साक्षी, नेहा, नूतन,रौशनी व अन्य छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम का मंच संचालन सुजीत कुमार ने किया. कार्यक्रम में इतिहास विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version