Samastipur News:समस्तीपुर: ताजपुर थाना की पुलिस ने शनिवार रात लूटी गई बाइक व मोबाइल के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के गुनाई बसही गांव के राजाराम सहनी के पुत्र नितीश कुमार के रुप में हुई है. रविवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफास किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो लंबे समय से क्षेत्र में राहजनी और लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था. पिछले 18 मई को उक्त आरोपित ने अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ ताजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर भिंडी स्थित फोरलाइन पर निर्माणाधीन पुल के समीप एक व्यक्ति को भय दिखाकर उसकी बाइक, 5 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया. इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति के द्वारा स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआइटी गठित की गई, जो मानवीय आसूचना और तकनीक के माध्यम से आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया. एएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपित नीतीश कुमार के घर से दो अलग अलग घटनाओं में लूटी गई दो बाइक और मोबाइल बरामद हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें