Samastipur News:रोसड़ा : थाना क्षेत्र के ढ़ट्टा गांव निवासी स्व. फुलेश्वर पासवान की पत्नी सुंदरी देवी की पास के ही पावर हाउस के निकट एक खेत में लगे कटीले तार में विद्युत प्रवाहित होने के कारण स्पर्शाघात से मौत हो गई. मौत के बाद काफी संख्या में ग्रामीण जुटे. लोग बगल के खेत मालिक द्वारा कटीले तार में विद्युत प्रवाहित किये जाने एवं इसकी चपेट में आने से महिला की मौत हो जाने का आरोप लगा रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें