Railway news from Samastipur:पटोरी के रास्ते चलेगी दानापुर-सहरसा स्पेशल

हाजीपुर-शाहपुर पटोरी- बरौनी- मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के मध्य 12149/12150 दानापुर- पुणे-दानापुर एक्सप्रेस के रैक द्वारा प्रतिदिन 31 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन 03350, 03349 का परिचालन किया जा रहा है.

By PREM KUMAR | April 27, 2025 11:06 PM
an image

Railway news from Samastipur:समस्तीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हाजीपुर-शाहपुर पटोरी- बरौनी- मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के मध्य 12149/12150 दानापुर- पुणे-दानापुर एक्सप्रेस के रैक द्वारा प्रतिदिन 31 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन 03350, 03349 का परिचालन किया जा रहा है. 29 अप्रैल से 03350/03349 दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल का परिचालन विस्तार करते हुए इसे सुपौल तक चलाने का निर्णय लिया गया है. 03350 दानापुर- सहरसा-सुपौल स्पेशल 29 अप्रैल से दानापुर से 4.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 12.45 बजे सहरसा पहुंचेगी. सहरसा से यह स्पेशल 12.55 बजे खुल कर 13.13 बजे गढ़बरुआरी रुकते हुए 13.45 बजे सुपौल पहुंचेगी. 03349 सुपौल-सहरसा-दानापुर स्पेशल 29 अप्रैल से सुपौल से 14.45 बजे खुलकर 15.03 बजे गढ़बरुआरी रुकते हुए 15.35 बजे सहरसा पहुंचेगी. सहरसा से 15.45 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 21.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. दूसरी ओर लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बायां किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज 110 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा था. जिसे अब उनके निर्धारित मार्ग से चलाया जायेगा. बरौनी से 28 एवं 29 अप्रैल को खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-लखनऊ- कानपुर सेंट्रल से चलाई जायेगी. दरभंगा से 28 अप्रैल को खुलने वाली 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद से चलाई जायेगी.

Railway news from Samastipur:सहरसा अमृत भारत हिट, 22 जून तक कंफर्म सीट खत्म

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version