Samastipur : मोरवा . बाल विकास परियोजना के अधीन कार्यरत सभी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित किया जायेगा. सेक्टर वाइज इसके लिए तिथि निर्धारित की गई है. सीडीपीओ कुमारी वर्तिका सुमन ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पोषण भी पढ़ाई भी के तहत सेविकाओं को इसके लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. इसको लेकर 16 से 23 मई तक का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. महिला पर्यवेक्षक प्रिया कुमारी ने बताया गया की सेक्टर 1 2 ,3 और 4 की सेविकाओं के लिए 16 ,17 और 20 मई को प्रशिक्षण होगा. वही 5 ,6 ,7 और 8 सेक्टर की सेविकाओं का प्रशिक्षण 21, 22 और 23 मई को किया जायेगा. इस बाबत सभी सेविकाओं को जानकारी देते हुए प्रशिक्षण में भाग लेने की बात कही गई है. सीडीपीओ के अनुसार प्रशिक्षण की तैयारी हेतु प्रधान सहायक दुर्गा प्रसाद सिंह को निर्देशित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें