शाहपुर पटोरी : थाना क्षेत्र के धमौन चौर स्थित इनायतपुर नहर के किनारे एक पेड़ की टहनी से लटका हुआ युवक का शव बरामद किया गया है. मृत युवक की पहचान उत्तरी धमौन पंचायत के वार्ड एक निवासी स्व. अवधेश राय के पुत्र सुधीर कुमार (22) के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार शव की सूचना मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया. गेहूं के खेत में काम करने गये मजदूरों ने शव देखा और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर गांव के लोग काफी संख्या में पहुंच गये. सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी व थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डीएसपी श्री मेधावी के अनुसार मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. इसका खुलासा जांच और पोस्टमार्टम के बाद हो सकेगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के घर से उस जगह की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है. आने- जाने का रास्ता भी दुर्गम है.
संबंधित खबर
और खबरें