Accident on railway track in Samastipur:रेलवे ट्रेक किनारे मिला युवक का शव, ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका
समस्तीपुर-बरौनी रेल खंड के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गदो वाज़िदपुर बसढ़िया 36 एवं 37 नंबर रेलवे गुमटी के पास रेलवे ट्रेक किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ.
By PREM KUMAR | April 1, 2025 10:24 PM
Accident on railway track in Samastipur:दलसिंहसराय : समस्तीपुर-बरौनी रेल खंड के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गदो वाज़िदपुर बसढ़िया 36 एवं 37 नंबर रेलवे गुमटी के पास रेलवे ट्रेक किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ. जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के ओपी प्रभारी चंचल राम एवं जीआरपीएफ के अधिकारी स्थानीय थाना को सूचित कर छानबीन में जुट गये.ओपी प्रभारी चंचल राम ने बताया की सूचना मिली थी कि 30 वर्षीय युवक का शव समस्तीपुर- बरौनी रेल खंड के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गदो वाज़िदपुर बसढ़िया 36 एवं 37 नंबर रेलवे गुमटी के पास रेलवे ट्रेक किनारे है.उसी समय मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन बरौनी की तरफ गई थी. आशंका जताई जा रही है की ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई है.उसकी पहचान अभी नहीं हुई है. पुलिस छानबीन में जुटी है.
पूसा में दो बाइक की टक्कर में तीन युवक जख्मी, रेफर
पूसा : वैनी थाना क्षेत्र के पूसा ताजपुर मुख्य मार्ग के ठहरा गोपालपुर चौक के निकट मंगलवार शाम दो बाइक सवारों के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में तीन युवक जख्मी हो गये. ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पुसारोड बाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को बेहतर चिकित्सा के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है. वैनी थाने की पुलिस के अनुसार घायलों में पूसा बाजार के मो जहांगीर के पुत्र मो. ताहिर, मादापुर छपरा वार्ड 10 निवासी मो. वकील के पुत्र मो. वसीम एवं पातेपुर गोपीनाथ के नीतेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र दिवाकर कुमार शामिल हैं. घटना की पुष्टि करते हुए वैनी थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया कि दो बाइक के बीच टक्कर की घटना हुई है. घायलों को इलाज के लिये समस्तीपुर ले जाया गया है. मामले की छानबीन पुलिस कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .