शिवाजीनगर. किसी के बुलावे पर शनिवार की रात घर से निकले युवक का शव रविवार को परवन्ना गांव के जिन्ना चौर में सड़क किनारे से बरामद किया गया है. मौके पर शव की स्थिति व बरामद किये गये सामान से मौत का कारण संदिग्ध प्रतीत होता है. जिसे भांपते हुए परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. सूचना पर पहुंची ने पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घटना स्थल की छानबीन कर तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है. मृतक की पहचान बगल के गांव डुमरा मोहन पंचायत दूबेपुर गांव निवासी तेज नारायण सिंह के 28 वर्षीय पुत्र शशिकांत कुमार के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार की सुबह रामभद्रपुर-परबन्ना गांव के बीच जिन्ना चौर के समीप सड़क किनारे एक खेत में युवक का शव लोगों ने देखा. इसके बाद शिवाजीनगर पुलिस को सूचना दी गयी. शव की पहचान होने के बाद परिजनों को जानकारी दी गयी. लोगों ने बताया कि शशिकांत के नाक और मुंह से झाग निकल रहा था. बगल में एक बोतल में नीले रंग का पानी रखा हुआ था. शरीर पर चोट के निशान भी देखने को मिले. परिजनों के पहुंचने पर कुछ लोग मृतक युवक के शव को घटना स्थल से उठाकर घर की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद परिजनों ने शव को घटना स्थल पर ही छोड़ दिया. पुलिस शव के साथ युवक के मोबाइल को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले गई. मृतक के परिजनों का कहना है कि शनिवार रात करीब नौ बजे उसे किसी ने फोन कर के बुलाया था. इसके बाद वह घर से निकला था. देर रात तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन की गयी. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. रविवार की सुबह जानकारी मिली कि उसका शव सड़क किनारे खेत में पड़ा है. परिवार के लोगों ने बताया कि गांव में ही कुछ लोगों से भूमि विवाद चल रहा है. जिसको लेकर शशि काफी परेशान रहता था. वह ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरणपोषण करता था. आये दिन कुछ दोस्त उसे खाने पीने का प्रलोभन देकर घर से बुलाकर ले जाया करते थे. शिवाजीनगर थाना के पुअनि हंसराज राम ने बताया कि पूछताछ कर विभिन्न बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पीड़ित परिजनों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. डीएसपी ने की जांच घटना की जानकारी मिलते ही रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी मौके पर पहुंचीं. स्थानीय लोगों से पूछताछ कर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये.
संबंधित खबर
और खबरें