Samastipur : उजियारपुर . भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक गुरुवार को मध्य विद्यालय पतैली कोरबद्वा परिसर में हुई. अध्यक्षता प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने की. इसमें 22 मई को विभूतिपुर के पूर्व विधायक रामदेव वर्मा के स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि के बाद जिला स्तरीय सेमिनार करने का निर्णय लिया गया. वहीं 19 मई को उजियारपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 25 मई तक सभी शाखाओं का गठन एवं पुनर्गठन करते हुए पंचायत सम्मेलन करने एवं जून के प्रथम सप्ताह में प्रखंड सम्मेलन करने का निर्णय लिया. संबोधित करते हुए माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि बिहार की सरकार महिला संवाद स्क्रीन पर दिखा कर महिलाओं को धोखा दे रही है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 80% महिलाएं जीविका, स्वयं सहायता समूह एवं माइक्रोफाइनेंस कम्पनियों से ऋण लेकर न सिर्फ परेशान है बल्कि महिलाएं घर और गांव छोड़ कर चली गई. मौके पर फूलबाबू सिंह, फिरोजा बेगम, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, पप्पू यादव, समीम मन्सुरी, तनंजय प्रकाश, अर्जुन दास, राहुल कुमार, जागेश्वर राय, विजय राम, महेश सिंह, मो. हासिब, रामभरोस राय मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें