चांधरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी की मौत

थाना क्षेत्र के चांधरपुर गांव में शनिवार की दोपहर किशोरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के समस्तीपुर भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 10:43 PM
an image

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के चांधरपुर गांव में शनिवार की दोपहर किशोरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के समस्तीपुर भेज दिया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर कोल्ड ड्रिंक पीते हुए लड़की को देखा गया था. जिससे कयास लगाया जाता है कि कोल्ड ड्रिंक्स में शायद कोई विषाक्त पदार्थ मिलाकर पी लिया होगा. इसके बाद किशोरी घर में सोने चली गई. अचानक बच्ची की तबीयत खराब होने लगी. इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. मृत किशोरी की पहचान चांधरपुर गांव के हीरालाल पासवान की 16 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी के रूप में हुई है. प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नीतीशचंद्र धारिया ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की कारणों पता चलने की बात कही. वैसे प्रथमदृष्टया विषपान का मामला प्रतीत हो रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version