Samastipur News:बिथान : स्थानीय पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे वारंटी शराब माफिया विकास कुमार को देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे पकड़ा. विकास बिथान गांव निवासी अर्जुन चौधरी का पुत्र है. उसके खिलाफ बिथान थाना में मद्य निषेध अधिनियम के तहत पहले से प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. वह कई बार पुलिस को चकमा देकर भाग चुका था. प्रभारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि विकास के खिलाफ थाने में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें गिरफ्तारी वारंट जारी था. गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें