Samastipur News:रोसड़ा : रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव नहीं होने से शहर के व्यवसायियों एवं क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी है. इस हकमारी के विरोध में शहर के गुदरी बाजार स्थित परिसर में रोसड़ा चेम्बर आफ कामर्स सहित विभिन्न व्यवसायी संगठन के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं बुद्धिजीवियों की बैठक की गई. ईं. फूलेन्द्र कुमार सिंह आंशु की अध्यक्षता में रोसड़ा के साथ किये जा रहे इस सौतेले व्यवहार के विरोध में त्रिस्तरीय लड़ाई लड़ने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. श्री सिंह ने कहा कि इसके लिए सड़कों पर प्रदर्शन किया जायेगा. अपनी मांगों के समर्थन में उच्चाधिकारियों व राज नेताओं से मिलने एवं न्यायालय में प्रतिवाद दायर करने का निर्णय लिया गया. गुदड़ी बाजार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विनोद देव ने कहा कि संघर्ष समिति का प्रारुप जल्द ही तैयार कर लिया जायेगा. चेम्बर के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया ने सभी पत्रकारों से रोसड़ा के हक के लिए किये जा रहे इस जन आंदोलन में सक्रिय सहयोग एवं मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया. कमेटी के गठन और संघर्ष समिति बनाने का कार्य जल्द ही पूरा कर लेने की जानकारी दी गई. धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अजय कुमार महतो ने रोसड़ा के नागरिक से इस आन्दोलन में साथ देने की अपील की. बता दें कि रोसड़ा से गुजरने वाले बाइपास को उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में ले जाने और वन्दे भारत का ठहराव रोसड़ा में नहीं होने के कारण यहां के नागरिकों में स्थानीय विधायक, सांसद एवं प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी है. दिल्ली जाने वाली एक्स्प्रेस ट्रेन का ठहराव रोसड़ा में पूर्व से ही होता रहा है. परन्तु मुंबई जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का ठहराव नहीं किया गया है. मौके पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लाखोटिया, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, वरिष्ठ नागरिक मंच के रामेश्वर पूर्वे, पूर्व मुखिया जाकिर हुसैन, बीएड कॉलेज के व्यवस्थापक अखिलेश कुमार, राजेश कुमार सुमन, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, लोजपा राम विलास के जगजीत कुमार विकेश, अनीश राज, भाजपा नगर अध्यक्ष महेश मालू, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष श्याम बाबू सिंह, अमर प्रताप सिंह, दवा व्यवसायिक संघ के सचिव ललन सिंह लाल, पप्पू अंसारी, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष बिनोद देव, युगल किशोर साह, प्रवीण ठाकुर, श्याम पटवा, सर्राफा संघ के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद, कुमार अमित, प्रशांत पूर्वे, अमित पूर्वे आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें