Samastipur News: समस्तीपुर : राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट उत्तर बिहार की प्रदेश टीम की बैठक ताजपुर रोड स्थित एक होटल में हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य उत्तर बिहार के 28 जिलों में संगठन के आधार को मजबूत करना था. वहीं आगामी 11 जुलाई 2025 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर संगठन द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में देश भर में धरना प्रदर्शन आयोजित कर जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. चंदन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट सनातनियों के समक्ष संकट, चुनौतियों की समाप्ति एवं कई राष्ट्रीय महत्व के विषयों को लेकर देशभर में सक्रिय है. बैठक को राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के प्रदेश महासचिव रविंद्र मोहन राजन, राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी, राष्ट्रीय सचिव नरोत्तम जोशी प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार, राष्ट्रीय सह संयोजक दिलीप कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर जिला अध्यक्ष राजीव रंजन, जिला संयोजक कुमार अजय कुमार, हिमांशु कुमार, विमल कुमार, चंदन कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें