समस्तीपुर : गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही रोड साइड स्टेशनों पर पेयजल की समस्या गहरा गई है. गत दिनों समस्तीपुर जंक्शन की ओर से कराये गये सर्वे में यह बात सामने आई है कि कई स्टेशन पर पेयजल के स्रोत का नितांत अभाव है. रामभद्रपुर, मुक्तापुर, किशनपुर स्टेशन पर सबसे अधिक समस्या है. मुक्तापुर, किशनपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या दो पर पेयजल के स्रोत नहीं है. ऐसे में इन स्टेशन पर यात्रियों को पेयजल के लिए काफी समस्या झेलनी पड़ रही है. जबकि रामभद्रपुर स्टेशन पर तीन टैप वाटर है. हालांकि यह काफी दूरी पर होने के कारण यात्रियों को इससे पानी लेने में काफी समस्या है. वहीं ठंडे पेयजल के स्रोत का भी अभाव है. यात्रियों के लिए ठंडे पेय जल के लिए कूलर लगाये जाते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें