Samastipur News:समस्तीपुर: जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के ओर से सोमवार को शहर के मगरदही रोड स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रदेश सरकार के शिक्षा नीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. मुख्य अतिथि जदयू के राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी अनिल हेगड़े ने कहा कि वर्ष 2005 के बाद मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए विशेष अभियान के तहत शिक्षा को मजबूत और विस्तारित किया. वर्ष 2005 में शिक्षा का कुल बजट 4 हजार 366 कराेड़ रुपये था, जो कुल बजट का 22 प्रतिशत है. बड़ी संख्या में नए विद्यालय खोले गए. वर्ष 2005 में जहां कुल 53 हजार 993 विद्यालय थे. वर्ष 2025 में यह संख्या बढ़कर 75 हजार 812 हो गयी. जब 97.61 प्रतिशत टोला विद्यालयों में अच्छादित है. सभी पंचायतों में उच्च विद्यालय की स्थापना और 12 वीं तक पढाई शुरु की गई. शिक्षकों की संख्या लगातार बढ़ाई गयी है. वर्ष 2024 में 2 लाख 38 हजार 744 शिक्षक नियुक्त किए गए थे. वर्ष 2025 में 36 हजार 947 प्रधान शिक्षक एवं 5 हजार 971 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें