Samastipur News:शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार से एसटीईटी परीक्षा कराने की मांग तेज

बीपीएससी द्वारा प्रस्तावित टीआरई 4 शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में बेचैनी का माहौल है.

By ABHAY KUMAR | July 18, 2025 6:21 PM
an image

Samastipur News: बिथान : बीपीएससी द्वारा प्रस्तावित टीआरई 4 शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में बेचैनी का माहौल है. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिक्षक भर्ती से संबंधित किये गये ट्वीट के बाद एसटीईटी राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थी खासा चिंतित हो गये हैं. उनका कहना है कि अगर टीआरई 4 की परीक्षा से पहले एसटीईटी आयोजित नहीं कराई गयी तो सत्र 2022-24 के बीएड अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती से बाहर हो जायेंगे. अभ्यर्थियों का कहना है कि बिना परीक्षा दिये ही उन्हें अयोग्य घोषित करना पूरी तरह अन्यायपूर्ण होगा. इस स्थिति में हजारों की संख्या में युवा, जिन्होंने हाल ही में बीएड किया है. उन्हें नौकरी का अवसर नहीं मिल पायेगा. ऐसे में समान अवसर की मांग करते हुए एसटीईटी परीक्षा को शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले आयोजित करने की मांग जोर पकड़ रही है. स्थानीय अभ्यर्थी आकाश कुमार, सूरज जायसवाल, राधा कुमारी, संतोष कुमार ने इस मुद्दे पर चिंता जाहिर करते हुए खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले एसटीईटी पात्रता परीक्षा का आयोजन कर अभ्यर्थियों के भविष्य की रक्षा की जाये. इनका कहना है कि शिक्षा विभाग को चाहिए कि वह बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा से पूर्व एक विशेष तिथि पर एसटीईटी आयोजित करे ताकि दोनों सत्रों के बीएड पास अभ्यर्थियों को समान अवसर प्राप्त हो. अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी उम्मीदवार बिना पात्रता परीक्षा के वंचित न रहे. सरकार द्वारा इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की मांग अब तेज होती जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version