Samastipur News:अवैध रूप से कार्यरत पदाधिकारी को हटाने की मांग

: बिहार स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन के बैनर तले गुरुवार को अंचल परिषद की विशेष बैठक अध्यक्ष धर्मदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई.

By Ankur kumar | July 22, 2025 6:27 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन के बैनर तले गुरुवार को अंचल परिषद की विशेष बैठक अध्यक्ष धर्मदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें अंचल कार्यालय में लंबित समस्याओं के प्रति अवैध रूप से पदस्थापित प्रशासी पदाधिकारी की मनमानी को देखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 19 अगस्त से विद्युत अधीक्षण अभियंता अंचल कार्यालय में संगठन के नेतृत्व में जत्थेवार भूख हड़ताल कर संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा. जिसकी सारी जबावदेही वरीय पदाधिकारी की होगी. श्री सिंह ने बताया कि तकनीकी संवर्ग के कार्यकारी प्रभार आदेश में संशोधन, श्रम विभाग के निर्देशानुसार मानव बल विद्युत कर्मी को न्यूनतम मजदूरी, अधिकार भत्ता, बोनस,औजार व वर्दी भत्ता देने व अंचल कार्यालय में अवैध रूप से कार्यरत पदाधिकारी को हटाने की मांग की गई है. मौके पर अपर महामंत्री सुधीर चौधरी, सुखदेव सिंह, अरुण राय, भरत कुमार, मोनिका कुमारी, कुसुम कुमारी, राज कुमार मिश्रा, निधि कुमारी, सुरेश राम सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version