Samastipur News:पैक्स प्रबंधक को पदमुक्त करने की मांग, कार्यप्रणाली पर जताया क्षोभ

पैक्स अध्यक्ष विवेक चंद भारती की अध्यक्षता में मंगलवार को पैक्स भवन परिसर में एक आमसभा का आयोजन किया गया.

By ABHAY KUMAR | July 15, 2025 6:56 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर: प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे गांव में प्राथमिक कृषि साख समिति की ओर से पैक्स अध्यक्ष विवेक चंद भारती की अध्यक्षता में मंगलवार को पैक्स भवन परिसर में एक आमसभा का आयोजन किया गया. इसमें पैक्स के 11 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्य, पैक्स सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने स्थानीय किसानों की समस्या और पैक्स की कार्यप्रणाली पर विचार विमर्श किया. आमसभा में उपस्थित लोगों ने राशन वितरण, कृषि यंत्रों के उपयोग सहित अन्य मुद्दों पर पैक्स प्रबंधक देवेन्द्र राय के कार्यप्रणाली पर क्षोभ व्यक्त करते हुए पदमुक्त करने की मांग की. जिसके बाद आमसभा में सर्वसम्मति से स्थानीय पैक्स प्रबंधक के रुप में स्थानीय सितो पासवान का चयन किया. इसके बाद कार्यकारिणी सदस्यों ने पैक्स प्रबंधक देवेन्द्र राय को अपना पदभार पैक्स अध्यक्ष को समर्पित करने का बात कही. वहीं दूसरी ओर पैक्स प्रबंधक देवेन्द्र राय ने अपने उपर लगाए गए आरोप का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी के आदेश के बिना वह पैक्स के अभिलेख, कृषि यंत्र, गोदाम की चाभी सहित अपना पदभार पैक्स अध्यक्ष को समर्पित नहीं कर सकते. जिसके बाद पैक्स अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने पैक्स भवन में ही आमरण अनशन की निर्णय लिया है. पैक्स अध्यक्ष विवेक चंद भारती ने बताया कि पैक्स अंतर्गत जो किसान हैं, उन्हें जबतक मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो जाती. तबतक वह कार्यकारिणी सदस्यों के साथ आमरण अनशन जारी रहेगा. मौके पर सरपंच सुनीता देवी, मुखिया अस्मिता कुमारी, पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार राय, अरविंद कुमार दास, पैक्स के कार्यकारिणी सदस्य माे फिराेज, शाबीर, महेश राय, दिलीप राय, पूनम देवी, सुनीता देवी, शिवा देवी, सुधा कुमारी, अजीत कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version