Samastipur News:रोसड़ा : बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ शाखा समस्तीपुर की ओर से विभिन्न मांगों के समर्थन में कर्मचारियों ने रोसड़ा अनुमंडल मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे कर्मचारियों ने खूब नारेबाजी की. अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष मो. सगीर ने भोजनावकाश के दौरान अनुमंडल एवं भूमि सुधार कार्यालय कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन योजना, ग्रेड पे में सुधार एवं एमएसीपी के तहत संवर्गीय वेतनमान मिलना चाहिए. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार धीरज, कार्यालय मंत्री अनिल कुमार, सहायक जिला मंत्री जगदीश प्रसाद, अनुमंडल संयुक्त मंत्री अरविंद राम आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें