Samastipur News:बाढ़ से पहले तैयारियों में जुटा जल संसाधन संसाधन विभाग

प्रखंड क्षेत्र में संभावित बाढ़ को देखते हुए जल संसाधन विभाग पूरी तरीके से सक्रिय हो गया है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | July 2, 2025 6:45 PM
feature

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड क्षेत्र में संभावित बाढ़ को देखते हुए जल संसाधन विभाग पूरी तरीके से सक्रिय हो गया है. गंगा एवं वाया नदियों के किनारे बने तटबंधों और अन्य संवेदनशील इलाकों पर बाढ़ से पहले कटाव रोकने और सुरक्षा से जुड़े काम किये जा रहे हैं. इन कामों की गुणवत्ता और समय पर पूरा होने की स्थिति को जांचने के लिए विभाग के अधिकारी लगातार विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. सहायक अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के वाया नदी के करीब 12.5 किलोमीटर लंबे तटबंध की सुरक्षा को लेकर विभिन्न स्थानों पर जिओ बैग में मिट्टी भरने का कार्य जारी है. ताकि बाढ़ के दौरान खतरों को कम करने में सहूलियतें मिल सके. इधर मोहनपुर प्रखंड के गंगा के रसलपुर घाट पर कटाव विरोधी बंडाल को सुरक्षित करने के लिए लगातार कार्य संचालित किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version